NSS

 छात्र-छात्राओं को समाज सेवा तथा जनकल्याण कार्यों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की 50 विद्यार्थियों की एक ईकाई कार्यरत है । राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल अवधारणा के अनुरूप सदस्य छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमाण पत्र दिया जाता है। महाविद्यालय में योजनानुसार प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में 120 घंटे स्वयंसेवक सेवा कार्य करते है प्रत्येक वर्ष सात विशेष शिविर का आयोजन विभिन्न ग्रामो में किया जाता है, जिसमे पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगारपरक कार्य तथा समाज सेवा से संबंधित गति विधेय को शामिल किया जाता है.

NSS Registration link  2021-22  https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfCB7Q6owVCIvwJDc9BQPXgotrBR2EjGQMKK9q-VxFTB-kzig/viewform

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Scroll to Top